हिमाचलः कांग्रेस के लोग पहले अपने गिरेबान में झांके और फिर दूसरों पर आरोप लगाएंः राजेन्द्र गर्ग

Himachal: Congress people first peep into their own neck and then accuse others: Rajendra Garg
हिमाचलः कांग्रेस के लोग पहले अपने गिरेबान में झांके और फिर दूसरों पर आरोप लगाएंः राजेन्द्र गर्ग

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
कांग्रेस के लोग पहले अपने गिरेबान में झांके और फिर दूसरों पर आरोप लगाएं। यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने बिलासपुर जिला के घुमारवीं में पत्रकारों से कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग राहुल गांधी के सांसद बहाली को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को माफी मांगनी को कहते हैं।

यह कांग्रेस का ही दोहरा चरित्र है कि जब निचली अदालत ने फैसला राहुल गांधी के विपरित सुनाया था तो कहते थे कि यह सब केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है तथा कानून व्यवस्था पर विश्वास नहीं रहा है। जब यह फैसला राहुल गांधी के पक्ष में उच्च अदालत ने दिया है तो कानून का पाठ पढ़ाने की बात करते हैं तथा संविधान की जीत की बात करते हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः स्वतंत्रता दिवस समारोह नगर परिषद मैदान कांगड़ा में होगा आयोजितः मोहित रत्तन


राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का दोहरा चरित्र है कि अगर फैसला उनके पक्ष में न आए तो केंद्र सरकार को दोषी करार देते हैं और अगर पक्ष में आए तो संविधान की जीत करार देते हैं। उन्होंने कहा कि कानून पर विश्वास रखें और कानून को तोड़ मरोड़ कर दूसरों के ऊपर न थोपें तथा अपने गिरेबान पर झांक कर देखें और किसी भी दल पर न अपना निर्णय न थोपें।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्बाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।