हिमाचलः जमानाबाद स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम पंचायत में किया गया पौधारोपण

हिमाचलः जमानाबाद स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा ग्रांम पंचायत में किया गया पौधारोपण

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
भारत सरकार द्वारा निर्देशित “मेरी माटी मेरा देश अभियान” के अंतर्गत 9 अगस्त से 30 अगस्त तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमानाबाद के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम पंचायत जमानाबाद में 70 फलदार व फूलदार पौधों का रोपण किया गया।

इस मौक पर जमानाबाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि हिमाचल की हरियाली के लिए लोगों को बढ़ चढ़कर व आगे आकर पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण संरक्षण को लेकर दुनिया भर में चिंतन चल रहा है और कार्बन को घटाने की बात सभी देश कर रहे हैं। जिसमें भारत इस दिशा में सबसे आगे है और कार्बन को घटाने का कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कांग्रेस के लोग पहले अपने गिरेबान में झांके और फिर दूसरों पर आरोप लगाएंः राजेन्द्र गर्ग


ग्राम पंचायत जमानाबाद के प्रधान कुलदीप ने कहा कि हम जमानाबाद स्कूल व छात्रों का अभिवादन करते है कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत इस गांव में 70 फलदार व फूलदार पौधों का रोपण किया। गांव के प्रधान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश यहां की प्रकृति के लिए जाना जाता है इसलिए सभी लोगों को इसका सौंदर्य बरकरार रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए।

इस खास पौधारोपण अभियान में जमानाबाद स्कूल के प्रधानाचार्य, एनएसएस स्वयंसेवक, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, अध्यापक वर्ग, ग्राम पंचायत जमानाबाद के प्रधान कुलदीप, उपप्रधान अशोक कुमार, पंचायत सचिव अश्विनी और मीना, रीना, अनीता, सुमन, कांता, कुलप्रकाश व नीलमा सदस्यों का योगदान रहा। पंचायत की तरफ से स्वयंसेवी के जलपान की भी व्यवस्था की गई।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।