हिमाचलः प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण मची त्रासदी में विधायक पठानिया के माध्यम से राहत कोष में दिया दान

हिमाचलः प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण मची त्रासदी में विधायक पठानिया के माध्यम से राहत कोष में दिया दान

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
विधायक केवल सिंह पठानिया ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहित ब्लॉक कांग्रेस के सभी अग्रणी संगठनों और सामाजिक संगठनों से आग्रह किया था कि प्रदेश में हुई त्रासदी में भारी नुकसान को देखते हुए राहत कोष इक्कठा करने की अपील की थी।

जिस पर आज चंगर क्षेत्र की हार चक्कियां के भूतपूर्व सैनिक लीग ने चंगर क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक लीग अध्यक्ष लेफ्टिनेंट विक्रम गुलेरिया सहित, कैप्टन बलदेव राणा, कैप्टन हरबंस राणा, कैप्टन किशन पटियाल, कैप्टन चैन सिंह, सूबेदार निर्मल जसरोटिया, सूबेदार सुदर्शन राणा, हवलदार कुलदीप सिंह ने विधायक केवल सिंह पठानिया के माध्यम से एक लाख का चेक मुख्यमंत्री को भेजा।

पठानिया ने कहा कि प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण हुई त्रासदी में भारी नुकसान पर विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी सहित सभी अग्रणी संगठनों के साथ शाहपुर की जनता एवं सभी समाजिक संगठनो सहित भूतपूर्व सैनिकों द्वारा बढ़चढ़ कर आपदा राहत कोष में दिल खोल कर प्रदेश सरकार को राहत राशी दान कर रहे है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः जमानाबाद स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम पंचायत में किया गया पौधारोपण


भूतपूर्व सैनिक लीगहार चक्कियां इकाई के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट विक्रम गुलेरिया ने कहा कि हिमाचल सरकार प्राकृतिक आपदा में पूर्ण सहयोग कर रहे है। हम पूर्व सैनिक अपना पूरा यौवन देश की रक्षा के लिये समर्पित करते हैं। चाहे भयंकर गर्मी हो चाहे सर्दी, बर्फवारी इन को प्रवाह न करते हुए देश की सरहदों पर-चौकी रखते और देश की रक्षा के लिये हर समय मर मिटने को तैयार रहते है।

जब रिटायर हो कर घर आते है तो समाज सेवा में अपना कर्तव्य निभाते हैं। हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लोग हार चक्कियां ईकाई के पेयर जैल 27 (इन) 7 डीओ विक्रम सिंह गुलेरिया ने अपनी यूनिट की कार्यकारिणी की उपस्थिति में शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानियां के आक्रपक्ष से अपनी सभी सदस्यों की तरफ से राहत कोष के लिए महाड़ में एक लाख का चैक भेंट किया।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।