हिमाचलः महंगाई को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरने को तैयार, नेता प्रतिपक्ष ने जनता के नाम लिखा खुला पत्र

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। ऊना

हिमाचल प्रदेश में महंगाई ने आम जनता का जीना दूभर कर दिया है और भाजपा सत्ता के नशे में चूर है। महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। यूपीए सरकार के समय 60 रुपये डीजल-पेट्रोल के दाम होने पर प्रदर्शन करने वाले भाजपा नेता आज पेट्रोल के दाम 100 रुपये होने पर भी चुप बैठे हैं। इस महंगाई के विरुद्ध कार्यकर्ता भी व जनता भी खड़ी हो और समय आने पर माकूल जवाब महंगाई बढ़ाने वालों को दिया जाए। यह बात जारी प्रेस बयान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जनता के नाम लिखे खुले पत्र में कही। उन्होंने कहा रसोई गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये होने पर गले में सिलेंडर डालकर प्रदर्शन करने वाले आज 900 रुपये से ऊपर सिलेंडर के दाम होने पर भी चुप हैं।

पत्र में मुकेश अग्निहोत्री ने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी महंगाई के मुद्दे पर जनता के साथ है और हर संघर्ष किया जाएगा। पत्र में आगे लिखा है कि प्रदेश की जनता जागे और देखे कि किस प्रकार से पेट्रोल, डीजल रसोई गैस के दाम, सरसों तेल, दालें, सब्जियां सब महंगा किया गया है। महंगाई ने अनेक सरकारों को बदला है और भाजपा को यह गुरूर नहीं होना चाहिए कि जनता उन्हें नहीं बदलेगी। गुरूर को तोडऩा जनता जानती है। उन्होंने ने कहा कि, मैं जनता की चिंता में अपने आप को शामिल कर रहा हूं। खुद जानता हूं कि किस प्रकार से महंगाई के बोझ से जनता की जेब पर फर्क पड़ रहा है और घर का बजट खराब हो रहा है। उचित मूल्य की दुकान में जहां पूर्व में वीरभद्र सिंह सरकार ने सस्ता राशन शुरू किया था, वहां भी रेट बढ़ा दिए गए हैं, जनता को राहत कहां मिलेगी।