हिमाचलः बिलों का भुगतान समय पर करने के लिए उपभोक्ता रजिस्टर्ड करवाएं अपना मोबाईल नम्बरः कर्मचन्द भारती

Himachal: Consumers should register their mobile numbers to pay bills on time: Karmchand Bharti
हिमाचलः बिलों का भुगतान समय पर करने के लिए उपभोक्ता रजिस्टर्ड करवाएं अपना मोबाईल नम्बरः कर्मचन्द भारती

उज्जवल हिमाचल। योल
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् उपमण्डल सिद्धपुर के सहायक अभियन्ता कर्मचन्द भारती ने उपमडल सिद्धपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं से जारी प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार अपील की हैं कि जिस भी उपभोक्ता का मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड नहीं है, वो अपना नम्बर कार्यालय में जाकर या ऑनलाईन मेल के माध्यम से अपना नम्बर रजिस्टर्ड करवा सकते है ताकि कार्यालय द्वारा हर जानकारी उपभोक्ता तक पहुंचा सकें।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मोबाइल ऐप के माध्यम से कराएं पीएम किसान सम्मान निधि के लिए केवाईसी


जिन उपभोक्ताओं को बिल नहीं पहुंच रहे या बिजली के बिलों से सम्बधित कोई परेशानी हो, तो वे भी 01892-246394 पर फोन कर सकते है या ईमेल आईडी esdsidhpur@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैै। उन्होने उपभोक्तताओं से यह भी आग्रह किया है कि बिलों का भुगतान समय पर करें।

जिन उपभोक्ताओं के बिल लम्बे समय से लम्बित पड़ें हैं, वो भी जल्द भुगतान करें। अन्यथा बिना किसी आगामी सूचना के कनैक्शन काट दिए जाएंगे। अगर किसी के बिल में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो इसी महीने कार्यालय में या कार्यालय की बेबसाईट या फोन पर भी सम्पर्क कर त्रुटियां दूर कर सकते हैं।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।