हिमाचलः मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर व इससे बढ़ता है आपसी भाईचाराः श्याम वर्मा

Himachal: Fairs are our cultural heritage and this increases mutual brotherhood: Shyam Verma
हिमाचलः मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर व इससे बढ़ता है आपसी भाईचाराः श्याम वर्मा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा के जमानाबाद में चल रहे सात दिवसीय मिंजर मेला के तीसरे दिन यानि आज जूनियर और सीनियर फुटबॉल में लगभग 24 टीमों ने भाग लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी एवं अब्दुल्लापुर के पूर्व उपप्रधान श्याम वर्मा ने शिरकत की। मेला कमेटी के प्रधान अशोक कुमार और सदस्यों ने श्याम वर्मा को मिंजर, बैच, पगड़ी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बिलों का भुगतान समय पर करने के लिए उपभोक्ता रजिस्टर्ड करवाएं अपना मोबाईल नम्बरः कर्मचन्द भारती


श्याम वर्मा ने अपने संबोधन में मेला कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और मेलों से ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता हैं। साथ ही युवा शक्ति नशे से दूर रहती हैं, खेलों से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता हैं। श्याम वर्मा ने मेले को आयोजित करने के लिए अपनी ओर से मेला कमेटी को 6100 रुपए की राशि प्रधान की।

इसके साथ ही जमानाबाद के सेवानिवृत्त एसडीओ अमरजीत सिंह विशेष अतिथि के रूप में मेले में उपस्थित हुए। उन्होंने मेला कमेटी का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि मेला कमेटी के बेहतरीन अभिनय ओर प्रदर्शन से आज उनके गांव का मिंजर मेला फल फूल रहा है।

इस मौके पर प्रधान अशोक कुमार, विपन, हरजीत, हरनाम, कमलजीत, मोनू महादेव, कीपु, सुदेश, दीप, संजीव, सुनील, अतुल, राज, ईश्वर, सूरज कमल भाटिया, संजू, सुभाष कोटी, अमर सिंह, महिंद्र, अक्षय कोच, शुभम, निशांत शर्मा, तिलक राज, हरि सिंह, बलदेव और एंकर संदीप चौधरी सहित अनेकों कमेटी सदस्य मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।