हिमाचलः अगस्त से शुरू होने वाले सावन अष्टमी मेलों को लेकर एसडीएम ने किया बैठक का आयोजन

Himachal: SDM organizes meeting regarding Sawan Ashtami fairs starting from August
हिमाचलः अगस्त से शुरू होने वाले सावन अष्टमी मेलों को लेकर एसडीएम ने किया बैठक का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
17 अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाले सावन अष्टमी मेलों को लेकर आज कांगड़ा मंदिर न्यास ट्रस्ट की बैठक एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। 17 अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाले सावन अष्टमी मेलों के दौरान श्री बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में 60 गृह रक्षक और लगभग 50 पुलिस कर्मी मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।
मेलों के दौरान समूचे मंदिर परिसर में 14, अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। वर्तमान में 10 सीसीटीवी कैमरे नियमित तौर पर स्थापित किए गए हैं। मेलों के दौरान बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इसके साथ ही सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सुलभ शौचालय संगठन को जिम्मा सौंपा गया है। इसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर में अतिरिक्त पार्किंगों की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए तहसील चौंक से लेकर दोमेला चौंक तक वन-वे की व्यवस्था की गई और श्रद्धालुओं की गाड़ियां बाईपास मार्ग पर ही खड़ी की जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर व इससे बढ़ता है आपसी भाईचाराः श्याम वर्मा


बरसात के दिनों में बांण गंगा में कभी भी जलस्तर बढ़ सकता है। इसलिए कोई श्रद्धालु नहाने‌ के लिए बनैर खड्ड में न उतरे और यहां पर हर समय सुरक्षाकर्मी और जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही मंदिर में बचाव सामग्री भी एकत्रित करके ऱख ली गई। किसी घटना के समय उसको उपयोग में लाया जा सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर में मेलों के दौरान एसडीआरएफ के कुछ जवान यहां पर तैनात किए जाएंगे, इसके लिए भी रिक्वेस्ट भेजी है। मंदिर अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि कांगड़ा श्री बज्रेश्वरी मंदिर में 17 अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाले सावन अष्टमी मेलों को लेकर आज मंदिर न्यास ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया गया।

इसमें सभी संबंधित विभागों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बैठक में नायब तहसीलदार परविंदर पठानियां, बीएमओ एवं एसएमओ कांगड़ा विवेक करोल, लोक निर्माण विभाग के जेई आदित्य उपाध्याय, पुलिस थाना प्रभारी विजय कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।