हिमाचलः इस आपदा की घड़ी में सुक्खू सरकार का करें सहयोगः डॉ. संजीव गुलेरिया

हिमाचलः इस आपदा की घड़ी में सुक्खू सरकार का करें सहयोगः डॉ. संजीव गुलेरिया

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश न्यू पेंशन स्कीम रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजीव गुलेरिया ने आज यहां प्रैस नोट में सभी रिटायर्ड साथियों से निवेदन किया कि प्रदेश में इस आपदा की घड़ी में सुक्खू सरकार का सहयोग करें और मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने सामर्थ्य अनुसार धन का दान करें।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः करोड़ों की स्कॉलरशिप राशि की घोटालेबाजी की जांच के लिए छात्रों से सीबीआई ने की पूछताछ

सुक्खू सरकार प्रदेश में बारिश बाढ़ के कहर से हु‌ए नूकसान की भरपाई करने में कामयाब हो और प्रदेश में विकास पुनः पटरी में जल्द आ जाए। इस अवसर पर डॉ संजीव गुलेरीया ने रिटायरमेंट पश्चात् अपनी एनपीएस में मिलने वाले राशि 528 रुपए 50 पैसे मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने का ऐलान किया और एनपीएस रिटायर्ड कर्मचारी आंदोलन जिन की सर्विस 10 वर्ष से कम है और जो सीसीएस रूल्स 1972 के कारण ओपीएस के पात्र नहीं हैं।

उन से आग्रह किया कि हम अपने इस आंदोलन को इस आपदा की घड़ी में दिसंबर 2023 तक समय के लिए स्थगित कर रहे हैं, जब तक प्रदेश की पुनः आर्थिक स्थिति पटरी पर नहीं आ जाती। डॉक्टर संजीव गुलेरिया ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से निवेदन किया कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानजनक पेंशन बुढ़ापे का सहारा देकर पुण्य के भागी बनें।

संवाददाताः विनय महाजन

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।