हिमाचलः करोड़ों की स्कॉलरशिप राशि की घोटालेबाजी की जांच के लिए छात्रों से सीबीआई ने की पूछताछ

Himachal: CBI interrogates students to investigate scam of crores of scholarship amount
हिमाचलः करोड़ों की स्कॉलरशिप राशि की घोटालेबाजी की जांच के लिए छात्रों से सीबीआई ने की पूछताछ

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
सीबीआई की टीम जिला कांगड़ा के इंदौरा में एक जांच को लेकर पहुची। पूर्व में रहे छात्रों से पूछताछ की गई। हिमाचल प्रदेश की कुछ एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट द्वारा एससी, एसटी वर्ग के छात्रों को मिलने वाली करोड़ों की स्कॉलरशिप राशि की घोटाले बाजी की जांच सीबीआई द्वारा इन्दौरा के करदरोडी में स्थित लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में सम्पन हुई।

एससी, एसटी छात्रों को प्रति सेमेस्टर राशि जो कि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, इन प्राइवेट इंस्टिट्यूट पर उस राशि को हड़पने के आरोप हैं। यह मामले वर्ष 2016 से 2019 के है। जिसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार इन वर्षों के दौरान एमटेक, बीटेक, एमबीए, बीबीए, एमएससी, बीएससी के डिप्लोमा तथा डिग्री के विद्यार्थियों की समेस्टर राशि की घोटाले बाजी कर कुछ एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट के ऊपर पैसा हड़पने के आरोप है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हिमाचल महिला कल्याण बोर्ड की पदाधिकारी बनी रीता गुलेरिया बनी

प्रदेश के जिला शिमला, सोलन और जिला कांगड़ा से संबंधित है। वहीं कांगड़ा जिले के इंदौरा स्थित एक निजी इंस्टिट्यूट में उपरोक्त वर्षों में डिप्लोमा डिग्री की पढ़ाई करने वाले छात्रों से सीबीआई की पूछताछ जारी है और मामले से संबंधित जानकारी छात्रों से पूछताछ के दौरान ली जा रही है। सीबीआई की टीम नूरपुर और इंदौरा क्षेत्र के उन छात्रों से पूछताछ कर रही है जिन्होंने वर्ष 2016 से 2019 तक इंदौरा के निजी इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा डिग्री की पढ़ाई की है। सीबीआई की टीम पिछले 4 दिनों से छात्रों को बुलाकर पूछताछ कर रही है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।