हिमाचलः हिमाचल महिला कल्याण बोर्ड की पदाधिकारी बनी रीता गुलेरिया बनी

Himachal: Rita Guleria became the office bearer of Himachal Women's Welfare Board
हिमाचलः हिमाचल महिला कल्याण बोर्ड की पदाधिकारी बनी रीता गुलेरिया बनी

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के धमेटा निवासी रीता गुलेरिया को प्रदेश सरकार ने महिला कल्याण बोर्ड का पदाधिकारी नियुक्त किया है, जिससे फतेहपुर, इन्दौरा, ज्वाली व नूरपुर हल्के में खुशी की लहर है। रीता गुलेरिया के पास मौजूदा समय में पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस सचिव का पद भी है।

ऐसे में सुक्खू सरकार ने रीता को एक और बड़ी जिम्मेदारी दी है। रीता गुलेरिया ने सीएम सुखविंदर सिंह ठाकुर व पार्टी हाई कमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाएगीं। हिमाचल में महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाया गई योजना का महिलाओं को पूरा लाभ मिले, इसे सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पीडब्ल्यूडी विभाग की कारगुजारी लोगों पर पड़ रही भारी


साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार की ओर जोड़ा जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर हो सके। वहीं गांव में कम पढ़ी महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे टेक्निकल कोर्स करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं खुद समाज में महिलाओं को आगे लाने का काम कर रही हूं। अब इस अभियान को सरकार की योजनाओं के साथ प्रदेश भर में चलाया जाएगा ताकि प्रदेश की हर महिला अपने परिवार का पालन पोषण करने में सक्षम हो।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।