हिमाचलः डलहौज़ी को जल हवाई अड्डे के लिए चुना गयाः मनीष सरीन

हिमाचलः डलहौज़ी को जल हवाई अड्डे के लिए चुना गयाः मनीष सरीन

उज्जवल हिमाचल। बनीखेत
जिला चंबा को प्रकृति ने बेशुमार खूबसूरती से नवाजा है। इस खूबसूरती को निहारने के लिए देश विदेश से लाखों सैलानी हर वर्ष यहां आते है। सैलानी केवल सड़क मार्ग के द्वारा ही चंबा पहुंच पाते है। जिस कारण उतनी अधिक संख्या में सैलानी जिला की खूबसूरती को निहारने चंबा के पर्यटन स्थलों पर नही पहुंच पाते है।

चंबा जिला के कुछ बुद्धिजीवी लोगों द्वारा हमेशा से ही प्रयास किए जाते है कि जिला को पर्यटन की दृष्टि से किस प्रकार विकसित किया जाए। ऐसा ही एक प्रयास आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने किया है। गौरतलब है की मनीष ने 24 अप्रैल को नागर विमानन मंत्रालय को चंबा के डलहौजी में हवाई पट्टी के निर्माण के लिए एक पत्र लिखा, जिसमे उन्होंने जिला में एयरपोर्ट जैसी सुविधा न होने से पर्यटन को होने वाले नुकसान के बारे उक्त मंत्रालय को अवगत करवाया।

जिलावासियों के लिए यह बेहद खुशी की बात है की उक्त मंत्रालय द्वारा उनके पत्र का जवाब आ गया है, जिसके जनाब में उक्त मंत्रालय के सचिव ने लिखा है कि डलहौजी को जल हवाई सेवा संचालन के लिए पहचाना गया है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट द्वारा जल हवाई अड्डे के जल पक्ष के बुनियादी ढांचे को विकसित करना है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पीडब्ल्यूडी विभाग की कारगुजारी लोगों पर पड़ रही भारी

पत्र में साफ तौर पर लिखा है की प्रदेश सरकार को भूमि के किनारे बुनियादी ढांचे का विकास करना है व जल हवाई अड्डे की निगरानी करनी है। पत्र में लिखा है कि चंडीगढ़ डलहौजी के दरम्यान स्पाइस जेट कंपनी जल हवाई सेवा का संचालन कर सकती है, जो डलहौजी में पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करेगा।

पत्र में ये भी लिखा है कि चंबा हैलीपोर्ट भी बोली के लिए उपलब्ध है। यदि कोई एयरलाइन चंबा के लिए बोली प्रस्तुत करती है तो इस बारे में विचार किया जाएगा। पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि साइट क्लीयरेंस के लिए प्रदेश सरकार को हवाई अड्डा डेवलपर के साथ मिलकर एक तय प्रारूप में नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजना है।

प्रस्ताव आने पर इस बारे मंत्रालय द्वारा विचार किया जाएगा। साफ शब्दों में कहा जाए तो उक्त मंत्रालय ने अपनी तरफ से इस कार्य को करने में अपनी रुचि दिखाई है लेकिन अब राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में क्या कदम उठाए जाएंगे ये महत्वपूर्ण है।

संवाददाताः तलविन्दर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।