हिमाचलः क्रिकेट टीम के ट्रायल कल, खिलाड़ियों को किट और ये दस्‍तावेज लाने होंगे साथ

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा

जिला कांगड़ा की सीनियर टीम के एक दिवसीय व टी-20 मैच 2021-22 के लिए ट्रायल धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहली सितंबर को सुबह दस बजे आयोजित किया जाएगा। इस ट्रायल में भाग लेने के लिए हिमाचल में पैदा हुए व हिमाचल में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी पात्र भाग ले सकते हैं। यह ट्रायल मुख्य चयनकर्ता युद्धिष्‍ठर कटोच, उदय जम्‍वाल, कपिल शर्मा, अनुपम शर्मा लेंगे की निगरानी में होगा।

खिलाड़ियों को अपने साथ स्पोर्टस किट सफेद टी शर्ट ट्राउजर, जूते कैप आदि लाना जरूरी है। इसके अलावा बैट, पैड, ग्लब्ज, हेलमेट आदि लाना अनिवार्य है। सभी खिलाड़ियों को निर्धारित समय और स्थान पर ट्रायल से पहले पहुंचना होगा। यह जानकारी जिला क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष विजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया सभी खिलाड़ियों को पहले पहुंच कर अपना पंजीकरण करवाना होगा, उसके बाद ट्रायल प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।

कोविड-19 महामारी के कारण सबसे ज्यादा नुकसान स्पोटर्स को हुआ है। खिलाड़ी अपना अभ्यास अपने स्तर पर तो जारी रखे थे, लेकिन मैदान से दूर हो गए थे, इवेंट न होने का भी नुकसान खिलाड़ियों ने भुगता है। लेकिन जैसे जैसे कोरोना महामारी में कुछ राहत मिली आयोजन होने शुरू हुए हैं। हालांकि अभी भी तीसरी लहर का खतरा सिर पर है। फिर भी खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। कांगड़ा की सीनियर टीम के ट्रायल कल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने जा रहे हैं।