हिमाचल दिवस पर वीरेंद्र कंवर ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

????????????????????????????????????

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। हमीरपुर

हिमाचल दिवस हमीरपुर में भी हर्षोल्लास एवं कोरोना संबंधी सावधानियों के साथ मनाया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन वीरेंद्र कंवर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस भव्य परेड में पुलिस और होमगार्ड की टुकडिय़ों ने मार्चपास्ट किया। इस अवसर पर सभी जिलावासियों को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 15 अप्रैल सभी हिमाचलवासियों के लिए एक ऐतिहासिक और चिरस्मरणीय दिवस है।

इसी दिन हमारा खूबसूरत पहाड़ी प्रदेश अस्तित्व में आया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। प्रथम मुख्यमंत्री एवं हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कंवर ने कहा कि डॉ. परमार ने प्रदेश को एक अलग पहचान दिलाई और प्रदेश के विकास के लिए एक सशक्त आधार प्रदान किया। कंवर ने कहा कि हिमाचल की गिनती अब खुशहाल एवं प्रगतिशील राज्यों की श्रेणी में की जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास’ के मूल मंत्र को समक्ष रखकर कार्य कर रही है। जनमंच, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 और प्रगति पोर्टल व ‘माई गोव’ जैसे नवाचार प्रयास, इस दिशा में उठाए गए महत्वपूर्ण कदम हैं।

मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही वृद्धावस्था पेंशन पाने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया तथा इसकी पात्रता के लिए कोई आय सीमा भी नहीं रखी गई। प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1 लाख 63 हजार 607 नए मामले स्वीकृत किए गए हैं। हमीरपुर जिला में भी 37,147 लोगों को पेंशन दी जा रही है। प्रदेश में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत अब तक 2 लाख 91 हजार महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 4 हजार 417 मकान निर्मित किए जा चुके हैं, जिस पर लगभग 60 करोड़ रुपए व्यय किए गए।

प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विभिन्न आवास योजनाओं के अन्तर्गत 10,000 नए आवासों का निर्माण किया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत प्रथम चरण में लगभग 2 हजार 900 करोड़ रुपए की लागत की 327 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके उपरांत वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 530 और योजनाएं स्वीकृत की गईं। वर्ष 2020-21 के लिए 696 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। अब तक लगभग 2 लाख 12 हजार घरों को नल से जल उपलब्ध करवाया जा चुका है।

शिक्षा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए अनेक राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुए। शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट 2017-18 में प्रदेश को देशभर में प्रथम स्थान मिला। वर्ष 2019 में इंडिया टुडे द्वारा किए गए सर्वेक्षण में प्रदेश को ‘बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट आवार्ड’ से नवाजा गया है। हमीरपुर जिला में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कंवर ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान हमीरपुर जिला में मनरेगा के तहत लगभग साढे 46 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। पिछले 3 वर्षों के दौरान जिला में मनरेगा के तहत 110 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की गई है। मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान हमीरपुर जिला के 119 किसानों को सोलर फैंसिंग के लिए कुल 2 करोड़ 80 लाख रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।

सुजानपुर के निकट खैरी में गौ-सेंक्चुरी के निर्माण पर अढाई करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जा रही है। इसका कार्य अंतिम चरण में है। एच.पी. शिवा परियोजना के पहले चरण में हमीरपुर जिला के हर ब्लॉक में 150-150 हैक्टेयर भूमि यानि पूरे जिला में 900 हैक्टेयर भूमि को फल उत्पादन के अंतर्गत लाया जाएगा। इसमें से अभी तक 843 हैक्टेयर भूमि का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को कोविड-19 की चुनौती के प्रति जागरूक करने तथा क्षय रोग, तपेदिक रोग, शुगर व उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों का घर-घर जाकर पता लगाने के लिए नवंबर-दिसंबर में हिम सुरक्षा अभियान आरंभ किया गया, जिसमें लगभग 8000 दलों ने घर-घर जाकर एक मोबाइल एप के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एकत्रित की।

वीरेंद्र कंवर ने 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों से कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने और साथ में ‘दवाई भी-कड़ाई भी’ के मंत्र को अपनाने की अपील भी की। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने उपस्थित लोगों को हिमाचल के विकास में निरंतर सहयोग और कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों तथा आम लोगों को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयार किया गया पंफलेट भी जारी किया।

समारोह के दौरान लोक कलाकारों ने समूह गान और कोरोना संबंधी जागरुकता पर एक लघु नाटक पेश किया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र ठाकुर, कमलेश कुमारी, एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्रिहोत्री, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष कमलनयन शर्मा, कौशल विकास निगम के प्रदेश संयोजक नवीन शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी, पंचायत समिति अध्यक्ष हरीश शर्मा, डीसी देबश्वेता बनिक, एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।