हिमाचलः निजी विश्‍वविद्यालय में बनेगा डिफेंस सेल, नए कोर्स होंगे शुरू

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों में सैन्य अधिकारियों की उच्च शिक्षा के लिए कोर्स शुरू करने की तैयारी है।  निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग की पहल पर सेना और निजी विवि के बीच जल्द ही इस संबंध में एमओयू भी साइन किया जाएगा। इसके लिए निजी क्षेत्र में चल रहे विश्वविद्यालयों में डिफेंस सेल गठित होगा। दो अगस्त को शिमला स्थित सेना मुख्यालय आरट्रैक में संवाद कार्यक्रम होगा। नियामक आयोग की पहल पर ही यह बैठक हो रही है।

आयोग के चेयरमैन मेजर जनरल अतुल कौशिक इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। प्रदेश के सभी निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति भी इस बैठक में भाग लेंगे। बैठक में पांच सूत्रिय एजेंडे पर चर्चा होगी। आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल अतुल कौशिक ने बताया कि निजी विश्वविद्यालयों में रक्षा एवं रणनीति से संबंधित कोर्स शुरू किए जाएंगे।