हिमाचल : पहाड़ी कॉमेडियन के रूप में नीलू ने बनाई अपनी खास पहचान

शुभम शर्मा। रक्कड़

टिक टॉक पर अपनी शानदार धाक जमा चुके ढलियारा के जाने माने पोस्ट ग्रेजुएट 30 वर्षीय पहाड़ी कॉमेडियन अनिल ऊर्फ नीलू अब बहुत जल्द पहाड़ी व पजाबी एलबमों में नजर आएगें। पालमपुर के मशहूर सिंगर अमित मीता की पहली अगस्त को रलीज हो रही पहाड़ी एलबम में नीलू ने बतौर कॉमेडियन लीड रोल में काम किया है।

पहाडी भाषा को कायम रखने के लिए ढलियारा के अनिल ऊर्फ नीलू पहाड़ी कॉमेडियन इन दिनों किसी की पहचान के मोहताज नहीं है। टिक टॉक में करीब 2200 से ज्यादा पहाड़ी कॉमेडियन वीडियो बनाकर देश विदेश भर के लोगों को लोट- पोट कर चुके ढलियारा के अनिल ऊर्फ नीलू ने पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहा कि विगत दो वर्ष पहले उन्होंने टिक टॉक पर पहाड़ी कॉमेडियन का सफर शुरु किया था। जिसमें एक लाख 73 हजार 769 फैन व इंस्टाग्राम मे करीब 30 हजार लोग जुडे़ हुए है। उन्होंने कहा कि मेरी हर वीडियो परिवार के बीच देखने वाली व लोगों को सीख देने वाली होती है।

पहाड़ी कॉमेडियन नीलू ने कहा कि वह पोस्ट ग्रेजुएट है और उन्हें हिन्दी व अग्रेजी भी फराटेदार आती है लेकिन उन्होंने पहाड़ी भाषा की कॉमेडी को इस लिए चुना कि जहां पहाड़ी कॉमेडियन से में हर किसी का मनोरंजन कर सकूं, तो वही हमारी मातृभाषा हमेशा के लिए जीवित रह सके। कामेडियन नीलू ने कहा कि उन्हें अब पजाबी एलबमों के अलावा बॉलीबुड फिल्मों के लिए भी आफर आने लगे है लेकिन उनका लक्ष्य पहाड़ी भाषा को बढाबा देना है।