हिमाचलः सड़क सुविधा की गुहार लगाने उपायुक्त के पास पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मक्कड़ के गांव अवाह बुल्ला गांव में आज दिन तक सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी सड़क समस्या को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा से मिला।

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा के समक्ष अपनी समस्या को रखते हुए कहा कि कई वर्षों से उनके गांव के लिए सड़क सुविधा के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर जगह उन्होंने फरियाद की लेकिन सुविधा देने में सभी नाकाम रहे। आखिर में उपायुक्त से गुहार लगाई है कि उन्हें सड़क सुविधा दी जाए ताकि गांव में एंबुलेंस तक पहुंच सके।

यह भी पढ़ेंः मंडी में 2 जुलाई को परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 रहेगी लागू

 

उन्होंने बताया कि सड़क सुविधा ना होने से अक्सर बीमार मरीजों को कंधे पर उठाकर मुख्य मार्ग तक ले जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कई बार मरीजों ने समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण रास्ते में ही दम तोड़ दिया है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द सड़क की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए ग्रामीणों का कहना है कि उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।