हिमाचलः सिरमौरी ताल में बादल फटने से मची तबाही, एक ही परिवार के लापता हुए 5 लोग

हिमाचलः सिरमौरी ताल में बादल फटने से मची तबाही, एक ही परिवार के लापता हुए 5 लोग

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल के सिरमौरी ताल में बादल फटने से चारों तरफ तबाही का मंजर है। मलबे के साथ आए जल प्रलय में एक ही परिवार के लापता हुए 5 लोगों की तलाश के लिए प्रशासन के साथ स्थानीय लोग भी मदद के लिए सामने आए। नेशनल हाईवे-707 बंद होने के कारण मौके पर मशीने पहुंचाना प्रशासन के लिए मुश्किल हो गया था।

लिहाजा इस बीच स्थानीय लोगों ने मौके पर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। लोगों ने मौके पर दल-दल में घुसकर लापता लोगों को निकालने के लिए रैस्क्यू ऑप्रेशन शुरू किया। बादल फटने से हुई तबाही के बीच विनोद कुमार के 4 मवेशी भी पशुशाला सहित दफन हो गए। इन पशुओं का भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः तरवाई पुल के पास गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, सवार लोग हुए लापता


हालांकि एक भैंस समय रहते पशुशाला से बाहर निकल गई, जो सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार 50 से 70 बीघा भूमि में लगी फसलें भी तबाह हो गई हैं। धान, मक्की इत्यादि की फसलें मलबे की चपेट में आने से बर्बाद हो गईं। वहीं क्षेत्र का सामुदायिक भवन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

विधायक, पूर्व विधायक व डीसी ने लिया घटनास्थल का जायजा
विधायक सुखराम चौधरी, डीसी सिरमौर सुमित खिमटा, एसपी रमन कुमार मीणा ने भी मौके पर जायजा लिया। गांव में तबाही का मंजर है। चारों तरफ नुक्सान ही नुक्सान नजर आ रहा है। वहीं एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा व तहसीलदार ऋषभ शर्मा भी प्रशासन की टीम के साथ पूरी रात से दिन भर घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटे रहे। विधायक सुखराम चौधरी भी निरंतर क्षेत्र का जायजा लेते दिखाई दिए। वहीं पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में अपना सहयोग किया।

ब्यूरो रिपोर्ट सिरमौर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।