हिमाचल: राजधानी शिमला में बारिश से तबाही, कई भवनों पर गिरे पेड़

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला में भारी बारिश से तबाही देखने को मिल रही है जगह-जगह पेड़ गिरने के साथ ही लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है। विकास नगर में फिर से हाउसिंग कॉलोनी में पेड़ छत पर आ गिरे जिसके चलते भवन को काफी ज्यादा नुकसान हुआ पेड़ गिरने के चलते भवन में रह रहे करीब 15 परिवारों को शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान मौके पर पहुंचे और साथ में खतरा बने पेड़ों को मौके पर ही कटवा दिया गया इसके अलावा महापौर अधिकारियों के साथ शिमला शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पहुंचे । महापौर ने हिमलैंड टूटीकंडी पुलिस लाइन कसुम्पटी छोटा शिमला में भी लैंडस्लाइड ओर पेड़ गिरने के चलते हुए नुकसान का जायजा लिया और साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए।

महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि विकास नगर में भवन पर पेड़ गिरने से काफी नुकसान हुआ है और भवन के अंदर छठ के टूटने से भवन के अंदर भी काफी ज्यादा पानी आ गया है जिसे यहां पर 10 से 15 के करीब परिवार यहां से शिफ्ट हो गए हैं और जो यहां पर पेड़ खतरा बने हुए थे उन्हें कटवा दिया गया है इसके अलावा शहर भर में जहां-जहां पर भी नुकसान हुआ है वहां का जायजा लिया है और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

वही भवन पर पेड़ गिरने से लोग डर के साए में विकासनगर में रह रहे हैं अभी भी पेड़ों के गिरने का खतरा बना हुआ है लोगों का कहना है कि सुबह के समय पेड़ भवन पर गिरा जिसके चलते छत टूट गई है और पानी अंदर आ गया है और अब यहां पर रहने में डर लग रहा है उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द खतरा बने हुए पेड़ों को हटाने की गुहार भी लगाई।
ब्यूरो रिपोर्ट शिला