हिमाचलः गणेश युवा मण्डल के गानों से झूम उठे भोले के भक्त

Himachal: Devotees of Bhole danced with the songs of Ganesh Yuva Mandal
हिमाचलः गणेश युवा मण्डल के गानों से झूम उठे भोले के भक्त

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
सावन के तीसरे सोमवार के दिन सुबह 4 बजे मन्दिर के कपाट खुल गए और सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लग गया था, हजारों की संख्या में भक्त बाबा बैजनाथ धाम में भोले नाथ के दर्शनों के लिए इंतज़ार कर रहे थे तथा सुबह 4 बजे मन्दिर के कपाट खुले और उसके बाद भक्तों ने बाबा बैजनाथ के दर्शन पाए।

साथ ही बैजनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लगी जो कि पूरा दिन सुचारु रूप से चली रही। साथ ही इसमें गणेश युवा मण्डल ने बैजनाथ मन्दिर में सुबह कीर्तन किया और शाम को जब कीर्तन किया तो बैजनाथ मन्दिर में आए भक्तों से रुका ना गया और वह नाचने गाने लगे।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः नशे में चूर व्यक्ति ने मौते के घाट उतारे पति-पत्नी


जानकारी के अनुसार यह युवा मन्दिर में हर साल हर दिन रात्रि आरती करते हैं। यह युवा पीढ़ी बैजनाथ क्षेत्र में होने वाले हर धार्मिक कार्य में बड़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं। खीर गंगा घाट में भी हजारों की संख्या में भक्तों ने सनान किया।

खीर गंगा घाट में आए भक्तों का कहना हैं कि गंगा घाट की तरह इस खीर गंगा घाट को विकसित किया जाए व बाकी अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की। इस सोमवार में भी लगे मेले में भी भारी संख्या में लोग देखने को मिले।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।