धर्मशाला में आज से शुरू हुआ क्रिकेट का रोमांच, सुबह साढ़े 10 बजे बांग्लादेश से भिड़ेगा अफगानिस्तान

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला 

देवभूमि हिमाचल में आज यानी शनिवार से आईसीसी वन-डे वल्र्ड कप मैच का रोमांच शुरू हो रहा है। विश्व के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में से एक धर्मशाला में खेले जाने वाले पांच मैचों की कड़ी में पहले मैच में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें आज आमने सामने होगी। मैच सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगा।

30 से अधिक वस्तुओं पर रहेगा प्रतिबंध

मैच में खाने-पीने की वस्तुओं के अलावा बोतल, कैनस, कैमरा, सेल्फी स्टिक सहित 30 से अधिक वस्तुओं पर बैन रहेगा। इसके अलावा कोई भी क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम के भीतर ड्रोन कैमरा भी नहीं ले जा सकता है। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का कोई बैनर या कपड़े नहीं ले जा सकता है जो किसी धर्म, राजनीति आदि को प्रभावित कर सके। स्टेडियम में धूम्रपान पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

इन वस्तुओं पर रहेगा प्रतिबंध

अल्कोहल, ऑडियो रिकार्डर, बैग, बैकपैक, बोतल, कैनस, कैमरा, सिक्के, झंडा, ज्वलनशील सामान, लैपटॉप, लाइटर, माचिस, संगीत यंत्र, पोस्टर, बैनर, पावर बैंक, स्प्रे, ब्लून, ब्लॉक, तंबाकू, गुटखा, हेलमेट, लकड़ी की छड़ी, पेन-पेंसिल, रेडियो, सेल्फी स्टिक, स्पोर्टिंग बाल आदि शामिल हैं।