हिमाचलः हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं हिमाचल के दिव्यांग क्रिकेटरः सुनील शर्मा बिट्टू

Himachal: Disabled cricketers of Himachal are a source of inspiration for all of us: Sunil Sharma Bittu
हिमाचलः हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं हिमाचल के दिव्यांग क्रिकेटरः सुनील शर्मा बिट्टू

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार एवं हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन (Himachal Pradesh Football Association) के अध्यक्ष सुनील शर्मा बिट्टू (Sunil Sharma Bittu) ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की व्हील चेयर क्रिकेट टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है और ये दिव्यांग क्रिकेटर हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

हमीरपुर के अणु स्टेडियम में जारी इस टीम के दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दिव्यांग क्रिकेटरों की हौसला अफजाई के लिए विशेष रूप से पहुंचे सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि क्रिकेट के प्रति इन खिलाड़ियों का जज्बा बयां करता है कि ये खिलाड़ी किसी से कम नहीं हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः 66वीं स्कूल गेम राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने रचा इतिहास

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुख आश्रय कोष की स्थापना करके यह साबित किया है कि उनकी सरकार जरुरतमंद लोगों की मदद को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष के माध्यम से ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बेसहारा बच्चों को बहुत बड़ी सौगात दी है।

यह योजना बेसहारा बच्चों के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन लाने जा रही है। इसी प्रकार दिव्यांग खिलाड़ियों से संबंधित सभी मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा और इनका समाधान करवाया जाएगा। सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि अणु के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में दिव्यांग खिलाड़ियों को भी पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।

इससे पहले अणु स्टेडियम में पहुंचने पर हिमाचल प्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट टीम के प्रशासक राजन कुमार, कप्तान अमित ठाकुर और अन्य व्हील चेयर क्रिकेटरों ने सुनील शर्मा बिट्टू का स्वागत किया और उन्हें 10 दिवसीय शिविर की गतिविधियों और टीम की उपलब्धियों से अवगत करवाया।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।