हिमाचलः NH-03 के निर्माण से परेशान जनता ने दो घंटे तक किया चक्का जाम

Himachal: Distressed by the construction of NH-03, the public jammed for two hours
हिमाचलः NH-03 के निर्माण से परेशान जनता ने दो घंटे तक किया चक्का जाम

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर के टौणी देवी (tonni devi) एनएच-03 के बेतरतीब निर्माण से परेशान जनता ने हमीरपुर जिला के टौणी देवी तहसील के झनिक्कर गांव में करीब दो घंटे तक चक्का जाम कर दिया। जनता ने निर्माण कंपनी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और धांधलियों बंद करने की चेतावनी दी।

मौके पर टौणी देवी पुलिस चौकी की पुलिस टीम पहुंची। स्थिति बिगड़ती देख सदर पुलिस एसएचओ कुलदीप कुमार भी अपने जवानों समेत मौके पर पहुंचे। इसके अलावा तहसीलदार बमसन डॉक्टर आशीष शर्मा ने लोगों को समझा बुझाकर पहले जाम खुलवाया और फिर कंपनी की अधिकारियों को मौके पर पहुंचे लोगों की समस्या सुनने के आदेश दिए। उन्होंने कंपनी के कंस्ट्रक्शन इंजीनियर राजेंद्र गौतम को निर्माण कार्य में हो रही देरी तथा लोगों की परेशानी दूर करने बारे सख्त निर्देश दिए।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः APMC ने जारी किया फरमान, फल मंडी में नहीं होगा सेब का कारोबार


आंदोलन कर रही महिलाओं ने गाबर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश पर शराब के नशे में धुत होकर मौके पर आने के आरोप लगाए। महिलाओं का कहना था कि जो व्यक्ति शराब के नशे में समस्या को सुलझाने आया है। वह समस्या का समाधान कैसे कर पाएगा। उक्त महिलाओं ने उसका भी मौके पर घेराव किया। आंदोलन का नेतृत्व कर रही रीना चौहान ने बताया कि डंगे के लिए खुदाई के बावजूद काम लटकाया जा रहा है।

मुख्य सड़क सिकुड़ चुकी है और बड़ी गाड़ियां उनके मकान को नुकसान पहुंचा रही है । इसके अलावा सुनीता देवी पत्नी नरेश कुमार का झनिक्कर में दो मंजिला मकान निर्माण के लिए कंपनी ने अधिगृहित कर लिया जबकि केवल 6 लाख रुपए मुआवजा मिला। उन्होंने कहा कि मुआवजा देने में भी धांधलियां हुई है।

धरने और चक्का जाम में शामिल रीना चौहान, सुनीता, नीलम, सरिता, कृष्णी, माया देवी, शीला, सोमा, सपना, शकुंतला, सरिता, अनीता, अमित, कर्म चंद, ज्योति, सुमना, गंभरी इत्यादि ने बताया कि कंपनी द्वारा की गई बेतरतीब खुदाई से उनके घरों को खतरा पैदा हो गया है। बरसात का पानी उनके घरों में जा रहा है। कंपनी की लापरवाही से दो-दो माह से उन्हें पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। अधूरे डंगे दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। संघर्ष कर रही महिलाओं ने कंपनी पर आरोप लगाया कि उन्हें बेवजह तंग किया जा रहा है और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।