हिमाचलः सीमा इलाकों में धड़ल्ले से हो रही नशे की तस्करी, हर दिन आ रहे मामले

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में नशे की कारोबार दिन-प्रतिदिन अपने पैर पसार रहा हैं। प्रदेश के हर हिस्से से नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे है। पर ध्यान देने वाली बात यह है कि यह मामले ज्यादातर उन इलाकों से सामने आ रहे जिसकी सीमा किसी बाहरी के साथ लगती हैं। जिसमें प्रमुख सोलन, सिरमौर, ऊना व कांगड़ा शामिल है। नशे के यह तस्कार चिट्टा, हिरोइन, चूरा-पोस्ट आदि को लेकर सूबे में प्रवेश कर रहे है। और प्रदेश के युवा वर्ग को नशे के दलदल में धकेल रहे है।

हिमाचल पुलिस ने भी इन तस्करों के प्रति अपना कड़ा रूख अपना रखा है। और इनको गिरफ्तार करके नशे की खेपों को बरामद किया जा रहा हैं। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब के कीरतपुर के रहने वाले एक युवक से 0.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। थाना नालागढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित जसविंद्र निवासी सरसा नंगल पुलिस थाना कीरतपुर साहिब तहसील आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस युवक से पता लगा रही है कि वह चिट्टा लाया कहां से था।