हिमाचलः अब इस विभाग में निकली सरकारी नौकरी, 12वीं पास को भी मौका, पढ़े पूरी जानकारी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों युवाओं के लिए सुनहरा मौका हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी द्वारा स्टेनो-टाइपिस्ट और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के कुल 13 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जानें भर्ती संबंधित जानकारी
आवेदन करने की आखिरी तारिखः 28 फरवरी 2022

आयु सीमाः
स्टेनो-टाइपिस्टः 18 से 45 वर्ष
आयु 18 से 45 वर्ष
मासिक वेतनः
स्टेनो-टाइपिस्ट को 5910-20200,1950 ग्रेड पे रहेगा।
जेओए के लिए 5910-20200,1950 ग्रेड पे रहेगा।
इन पदों पर होगी भर्तीः
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी, कक्षा 3 अनुबंध के आधार पर 7

सामान्य यूआर -04, अनुसूचित जाति-01, अन्य पिछड़ा वर्ग-01, अनारक्षित पूर्व सैनिक-01,
स्टेनो-टाइपिस्ट, क्लास-अनुबंध के आधार पर: 6 पद
सामान्य यूआर-02, ईडब्ल्यूएस-01, अनुसूचित जाति-01, अन्य पिछड़ा वर्ग-01, अनुसूचित जाति पूर्व सैनिक-01,
शैक्षणिक योग्यता…
स्टेनो-टाइपिस्टः अंग्रेजी और हिंदी में ग्रेजुएट और स्टेनोग्राफी की गति 60 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर पर अंग्रेजी और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंटः बीटेक एमसीए बीएससी आईटी पीजीडीसीए या 12वीं पास। कंप्यूटर में बीसीए डीसीए आईटीआई डिप्लोमा या समकक्ष।