हिमाचलः बादल फटने से नाले में वहीं गाड़ियां व एक रसोईघर चढ़ा बारिश की भेंट

हिमाचलः बादल फटने से नाले में वहीं गाड़ियां व एक रसोईघर चढ़ा बारिश की भेंट

उज्जवल हिमाचल। चंबा
जिले में बारिश के बाद हुई तबाही का मंजर हर जगह में देखने को मिल रहा है। आज सुबह जिला चंबा के सलूणी उपमंडल की सेरी पंचायत में नाले में बाढ़ आने से दो गाड़ियां बही हैं। वहीं, सलूणी कॉलेज के पास भी एक बाइक और कार बही है तथा सलूणी के डिभरु गांव में बारिश का कहर से एक रसोईघर भी इस बारिश में एक भेंट चढ़ गया है।

बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। कुल्लू के बाद अब चंबा के सलूणी में बादल फटा है। यहां पर बजोतरा करवाल इलाके में भारी बारिश से काफी तबाही हुई है। सेरी पंचायत के नाले में बाढ़ आने से दो गाड़ियां बही हैं। वहीं, सलूणी कॉलेज के पास भी एक बाइक और कार बही है। वहीं, सलूणी के डिभरु गांव में बारिश का कहर से एक रसोईघर गिर गया है। राहत की बात है कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचलः त्रासदी से हुए नुकसान के लिए केंद्रीय सर्वेक्षण टीम ने सूबे में दी दस्तक


बुधवार सुबह से ही चंबा में भारी बारिश हो रही है। यहां पर नदी नाले ऊफान पर हैं। सलूणी के डिभरु गांव में मान सिंह नाम के शख्स की रसोई गिर गई है। जमीन धंसने के बाद यह रसोईघर भी जमींदोज हो गया। इसी तरह सलूणी के नरोही नाला में बारिश से घराट तबाह हो गाय और गाडियां मलबे में दब गई।

सलूणी में प्रेमनगर के पास भूस्खलन से प्रेमनगर और एहणी गांव पर खतरा मंडराया हुआ है। चंबा-तीसा रोड कलहेल और चांजू नाला में भी स्लाइडिंग होने के कारण सभी प्रकार की गाड़ियों के लिए बंद है। बजोतरा करवाल में सेरी पंचायत में बारिश औऱ फ्लैश फ्लड से नुकसान हुआ है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।