हिमाचलः चंबा में एक बार फिर दिखा बारिश का रौद्र रूप, लोगों के घरों में घुसा पानी

Himachal: Once again the fierce form of rain was seen in Chamba, water entered people's homes
हिमाचलः चंबा में एक बार फिर दिखा बारिश का रौद्र रूप, लोगों के घरों में घुसा पानी

उज्जवल हिमाचल। चंबा
चंबा मुख्यालय (Chamba) से कुछ ही दूरी पर सरोल गांव सटा है। जहां पर चंबा का पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज के साथ कई अन्य सरकारी बड़े विभाग इसी स्थान पर होने से इस इलाके को जिले का सबसे पॉश क्षेत्र भी माना जाता है। पिछले तीन चार वर्ष पहले विभाग ने सरोल को जाने वाली इस सड़क को तीन से चार फुट ऊंचा तो कर दिया पर आज उसका खामियाजा वहां के स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

बताते चलें कि इस सड़क के ऊंचा किए जाने के उपरांत सड़क के साथ लगते मकानों में बारिश का सारा गंदा पानी उनके घरों में घुस जाता है। लोगों के हालात इतने बदतर हो जाते है कि सड़क से उनके घरों तक दो से चार फुट तक पानी तब तक खड़ा रहता है जब तक बारिश रुक नहीं जाती और मौसम साफ नहीं हो जाता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बादल फटने से नाले में वहीं गाड़ियां व एक रसोईघर चढ़ा बारिश की भेंट


हमारी टीम ने उन पीड़ित परिवारों के घर में जाकर हर उस स्थिति का जायजा लिया और लोगों के हालात बारे जाना तो इन महिलाओं ने अपना दुखड़ा हमारी टीम के सामने व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोगों का तो जीना ही दुशवार हो चुका है। इन महिलाओं का कहना है कि बारिश चाहे हल्की हो या फिर ज्यादा पानी सीधे ही हमारे घरों में घुस जाता है।

हमारे घर में मरीज है, उनको दवाई लेने भी नहीं जा सकते है। पानी की इस मुसीबत से परेशान यह सभी महिलाएं जिला प्रशासन और सरकार से मांग कर रही है कि पानी की इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन विभाग से सड़क के दोनों तरफ नालियों को बनाने के निर्देश जारी करें।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।