हिमाचलः मूसलाधार बारिश के कारण जल शक्ति विभाग को हुआ करोड़ों का नुकसानः राजेश मोंगरा

Himachal: Due to torrential rains, Jal Shakti Department suffered loss of crores: Rajesh Mongra
हिमाचलः मूसलाधार बारिश के कारण जल शक्ति विभाग कों हुआ करोड़ो का नुकसानः राजेश मोंगरा

उज्जवल हिमाचल। चंबा
9 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते समूचे चंबा जिले को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। अकेले अगर जल शक्ति विभाग में हुए नुकसान की बात की जाए तो समूचे जिले में करीब 86 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है और इस त्रासदी में जिले में चल रही 553 पानी की स्कीमों को नुकसान हुआ है।

यह बात आज जल शक्ति विभाग के SE (SUPRINTENDING ENGINEER) राजेश मोंगरा (Rajesh Mongra) ने कही। उन्होंने कहा कि ऐसी महीने के शुरुआती दौर में जो भयानक बारिश हुई है आज उसी का नतीजा है। केवल जल शक्ति विभाग की चल रही पानी की 553 स्किमों को भारी नुकसान हुआ है और इसे 86 करोड़ रुपयों का नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने बताया कि जिले में विभाग और स्थानीय लोगों की सहायता से काफी पानी की स्कीमों को सुचारु कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः भारी बारिश से आई बाढ़ से आईपीएच को हुआ 1411 करोड़ का नुकसानः मुकेश अग्निहोत्री


पर अभी भी कई वाटर स्कीम ऐसा हैं जिनको कि सुचारु किया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ अपने विभाग के लोगों की कार्यशैली पर खुशी जताते हुए कहा कि कई दिनों तक लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा था, पर स्थानीय लोगों ने विभाग के कर्मचारियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए और अपनी जान को जोखिम में डालते हुए उन दुर्गम जगहों पर भी पानी की सप्लाई को पहुंचाने में सफलता हासिल जो कि संभव नहीं था।

उन्होंने कहा कि चंबा जिले में कुछ स्थानों में पानी की सप्लाई पूरी तरह से संभव तो नहीं हो पाई है, पर हमे पूरी उम्मीद है कि कुछ ही दिनों के बाद उनको भी सुचारू कर दिया जाएगा।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।