हिमाचलः कृषि विश्वविद्यालय को मिला एआईसीआरपी के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र

Himachal: Agriculture University got appreciation certificate for AICRP
हिमाचलः कृषि विश्वविद्यालय को मिला एआईसीआरपी के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय को मृदा और पौधों में सूक्ष्म और माध्यमिक पोषक तत्व और प्रदूषक तत्व पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना मिली है। कुलपति प्रोफेसर एच.के.चौधरी ने बताया कि परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. प्रदीप कुमार को उड़ीसा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में हाल ही में आयोजित कार्यशाला के दौरान प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः भारी बारिश से आई बाढ़ से आईपीएच को हुआ 1411 करोड़ का नुकसानः मुकेश अग्निहोत्री

उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि परियोजना के तहत सब्जी फसलों के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों पर किए गए महत्वपूर्ण कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। उन्होंने कहा कि जस्ता, बोरान और मोलिब्डेनम पौधों और मानव स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए आवश्यक हैं।

कुलपति ने कहा कि परियोजना के प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार को पिछले पांच वर्षों के दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा दो बार ऐसी सराहना मिल चुकी है। शोध कार्य का परिणाम उच्च प्रभाव कारक अंतरराष्ट्रीय और प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित किया गया है। यह परियोजना में किए गए महत्वपूर्ण कार्य को दर्शाता है। इस अवसर पर मृदा विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र कुमार सांख्यान भी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।