हिमाचल : बुजुर्ग ने खुद को मारी गोली, चली गई जान

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा

 

जिला कांगड़ा में स्थित संसारपुर टैरेस पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत जंडौर में देर रात एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा खुद को गोली मारकर अपनी जान दे देने का मामला सामने आया है । जानकारी के अनुसार बुजुर्ग ने गले के समीप खुद को गोली मारी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि व्यक्ति दो वर्ष से किसी बीमारी से ग्रस्त था।

यह भी पढ़े : सवा 2 किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मुल्तान सिंह (63) ने देर रात करीब 11:30 बजे खुद को गोली मार ली। गोली लगने की आवाज सुनकर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर एएसआई संजीव कुमार व टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई ।

यह भी पढ़े : सुबह छह बजे फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, माैके पर डटा प्रशासन

वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया है। वहीं डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि व्यक्ति द्वारा खुद को गोली मारने का मामला सामने आया है व पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है।