हिमाचलः दुर्गम क्षेत्र में पशुपालन विभाग की टीम को एयर लिफ्ट करने के बाद सीएम सुक्खू का किया आभार प्रकट

Himachal: Expressed gratitude to CM Sukhu after airlifting the team of Animal Husbandry Department in remote area
हिमाचलः दुर्गम क्षेत्र में पशुपालन विभाग की टीम को एयर लिफ्ट करने के बाद सीएम सुक्खू का किया आभार प्रकट

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
मुख्य संसदीय सचिव कृषि पशुपालन एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में पशुपालन विभाग की टीम एवं घायल व्यक्ति को एयर लिफ्ट करने के लिये मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट किया। सीपीएस ने कहा कि बड़ा भंगाल क्षेत्र में लम्पी वायरस से पशु ग्रसित थे। लोगों को राहत देने के लिए पशु पालन विभाग की मेडिकल टीम उपचार के लिए चम्बा के होली होते हुए पैदल रास्ता तय कर बड़ा भंगाल को रवाना हो गई थी।

उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग की टीम ने पशुओं के उपचार में बेहतर कार्य करते हुए लगभग 170 पशुओं का उपचार किया। लगातार पैदल और पशुओं के उपचार के कारण टीम के सदस्यों की तबियत खराब हो गयी और टीम के सदस्य पैदल आने में असमर्थ हो गये।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकताओं मेंः किशोरी लाल


उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के कर्मचारियों के परिजनों ने उनसे सम्पर्क किया। सीपीएस ने कहा कि उन्होंने संज्ञान लेकर उपायुक्त कांगड़ा से बात कर टीम और बड़ा भंगाल के स्थानीय घायल व्यक्ति को निकालने के लिए कदम उठाने के लिए कहा।

जिला प्रशासन ने भारतीय वायु सेना से संपर्क कर पशु पालन विभाग की एक टीम के चार लोगों तथा गहरी खाई में फंसे एक व्यक्ति का वायु सेना की मदद से सफल रेस्क्यू किया है। सभी को उपचार के लिए टांडा अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा दिया गया है।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।