हिमाचलः चार दिन बारिश से मिलेगी राहत, 13 अगस्त के बाद फिर करवट बदलेगा मौसम

Himachal: There will be relief from rain for four days, weather will change again after August 13
हिमाचलः चार दिन बारिश से मिलेगी राहत, 13 अगस्त के बाद फिर करवट बदलेगा मौसम

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिन बारिश से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 13 अगस्त तक प्रदेश के कुछ एक हिस्सो में ही बारिश की आशंका जताई है जबकि 13 अगस्त के बाद एक बार फिर प्रदेश में भारी बरसातों का दौर देखने को मिल सकता है। इस दौरान मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में अलर्ट भी जारी किया गया है और कई हिस्सों में तेज बारिश की आशंका जताई है।

वही आगामी चार दिन मौसम साफ रहने का अनुमान हैं। लैंडस्लाइड की घटनाओं को लेकर भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अभी मानसून का दौर जारी रहने वाला है लेकिन आगामी चार दिन मानसून कमजोर रहेगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः दुर्गम क्षेत्र में पशुपालन विभाग की टीम को एयर लिफ्ट करने के बाद सीएम सुक्खू का किया आभार प्रकट


इस दौरान प्रदेश में निम्न और मध्यम स्तर की बारिश रहने की संभावना है। तो वहीं 13 अगस्त के बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम करवट लेगा और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बरसात दर्ज की जा सकती है। सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इसको लेकर प्रदेश में अलर्ट भी जारी किया जा सकता है।

इसके अलावा फिलहाल राज्य में लैंडस्लाइड को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है जबकि आगामी कुछ दिनों में बारिश कम देखने को मिलेगी लेकिन लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ सकती है। इसके अलावा सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मॉनसून का यह दौर सितंबर महीने तक जारी रहने की संभावना है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।