हिमाचलः बहुचर्चित चक्की पुल मूसलाधार बारिश के कारण सभी वाहनों के लिए हुआ बंद

हिमाचलः बहुचर्चित चक्की पुल मूसलाधार बारिश के कारण सभी वाहनों के लिए हुआ बंद

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल तथा पंजाब (Himachal-Punjab) की सीमा पर बना बहुचर्चित चक्की पुल एक बार फिर से आज सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। लगभग एक साल से चला सुरक्षा का कार्य शुरुआती बरसात भी ना झेल पाया। आज नूरपुर में एनएचएआई की सुपरविजन पर लोगों ने अनेक सवाल उठाए।

क्या मोदी सरकार जनहित में कोई सुनवाई करेगी। अब इसे विडंबना कहें या हमारी नाकामी या फिर अवैध खनन की मार। हिमाचल-पंजाब की सीमा पर बना यह चक्की पुल लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। कंडवाल चक्की पुल एक बार फिर से छोटे बड़े सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः 2030 तक 1000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पन्न करने का होगा लक्ष्यः मुख्यमंत्री 

अभी बीते कुछ दिन ही नूरपुर प्रशासन ने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था। पिछले लगभग 1 साल से इस पुल की सुरक्षा के लिए कार्य किया था मगर अवैध रूप से हुए खनन ने तत्कालीन सत्ता में आसीन ऐसे भू-नेताओं के कारण इस कदर खोखला कर दिया गया था कि इसकी सभी तैयारियां एक ही बारिश में ध्वस्त हो गई हालांकि विभाग ने पिलरों की सुरक्षा के लिए पत्थरों के ग्रेड सीमेंट की दो दीवारें बनाई थी। सबकुछ धरा का धरा रह गया और आखिरकार फिर से चक्की पुल एक बार सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।