हिमाचलः तेज बारिश से किसानों की फसलें बही

उज्जवल हिमाचल। चंबा

पिछले कल देर शाम समूचे चंबा जिले में भयानक तेज बारिश का दौर छाया रहा। इस बारिश के चलते चुराह विधानसभा क्षेत्र के कई गांव बुरी तरह से प्रभावित हो गए। आज हम अपने दर्शकों को चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली नकरोड़ मुख्यमार्ग और गडफरी पंचायत के बलेड़ा गांव की तस्वीर दिखाने जा रहे है जहां पर तेज बारिश के बाद बरसात जैसे हालत पैदा हो गए है।

सड़कों पर भारी मात्रा में आए मलवे ने गाड़ियों के चक्को को तो दोनो तरफ से जाम कर दिया तो वहीं कई आने जाने वाले राहगीर इस मलवे में फंसे रहे। बारिश का कोहराम यहीं नहीं थमा इसी पंचायत में कई गांव में पानी ही पानी भर गया। गरीब किसानों द्वारा बीजी गई मक्की की फसल तो इस तूफानी बारिश में बह गई तो वहीं कई तरह से पनप चुकी नगदी फसल भी इस पानी से तबाह हो गई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः ढ़गवार दूध प्रसंस्करण संयंत्र के लिए 250 करोड़ रुपये की हुई घोषणा

किसान इस तेज बारिश के बीच अपने खेतों को बचाने का भरपूर प्रयास तो कर रहे थे पर बारिश के तेज बहाव के आगे उनकी एक न चली और देखते ही देखते उनकी जमीन इस पानी में बहती ही गई।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।