हिमाचलः दो बच्चों के पिता ने निगला जहर, गई जान

जतिन लटावा। जोगिंद्रगनर

शहर की साथ लगती ढेलू पंचायत में जहरीला पदार्थ खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जोगिंद्र नगर पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। योरा गांव का राकेश जोकी चौंतरा के नजदीक बार्बर का काम कर परिवार की आजीविका कमा रहा था, मंगलवार को अपने घर के एक कमरे में बेशुद्ध मिला।

यह भी पढ़ेः- चलती बाइक पर युवक को सांप ने काटा, गई जान

अस्पताल में पहुंच जाने के बाद चिकित्सक ने मौत की पुष्टि की पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला जहरीले पदार्थ के सेवन का पाया जा रहा है। जबकि अन्य पहलुओं पर पुलिस की जांच जारी है। ढेलु पंचायत की प्रधान सपना की मौजूदगी में पुलिस ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए और स्थानीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ेः- रिहायशी मकान पर गिरा ट्रक, चालक की गई जान

मृतक राकेश की 17 साल की बेटी और 14 साल का बेटा है पत्नी आशा देवी पती की आसमा एक मौत से बेसुध हो गई है पुलिस थाना के प्रभारी प्रीतम जरिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा पुलिस अध्यक्ष मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।