बिटिया फाउंडेशन द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह “हिमाचल उत्सव“ आज

चैन सिंह गुलेरिया। जवाली

बिटिया फाउंडेशन (पंजीकृत) द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह “हिमाचल उत्सव“ का आयोजन कलाकेंद्र भवन जवाली में 17 जुलाई को शाम 6 बजे किया जाएगा। बिटिया फाउंडेशन के नेशनल कॉर्डिनेटर अमित कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में रुनझुनुमा फेम मोहित गर्ग व प्रसिद्ध गायक राखी गौतम व चांदनी डांस ग्रुप पालमपुर रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि ग्रेट खल्ली की शिष्या सीडब्ल्यूई दिवा वलर्ड चैंपियन आरुषि मलिक, भारत की सबसे आयु की जिला परिषद अध्यक्षा मुस्कान, मिस क्वीन ऑफ इंडिया निशा कटोच विशेष अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षा बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान द्वारा की जाएगी। इस मौके पर भारत की सबसे छोटी उम्र की महिला एंबुलेंस चालक नैंसी कतनोरिया, तलवारबाजी में अंर्तराष्ट्रीय पदक विजेता शिक्षा बलोरिया, भारत के सबसे छोटी आयु के ड्रमबाज द्रोण चंदेल, जु जित्सु में अंतरराष्ट्रीय विजेता रीमा चौधरी, ग्रेपलिंग में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता प्रियंका चौधरी, बॉक्सिंग में राष्ट्रीय पदक विजेता सुनाली ठाकुर, ग्रेपलिंग में राष्ट्रीय पदक विजेता काजल देवी सहित अन्य विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।