हिमाचलः पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बरसात से हुए नुकसान का लिया जायजा

हिमाचलः पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बरसात से हुए नुकसान का लिया जायजा

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज दून विधानसभा के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी पहुंचे और बरसात से हुए नुकसान का जायजा भी लिया। उन्होंने पहले बद्दी के एक निजी होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तत्पश्चात उन्होंने बद्दी को हरियाणा से जोड़ने वाले बालद नदी पर बने पुल का जायजा लिया और साथ ही बद्दी बरोटीवाला को जोड़ने वाले लक्कड़ पुल का भी जायजा लिया।

वहीं पर मीडिया से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मे हुई आपदा मे केंद्र सरकार हर संभव सहायता कर रही है। केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को राहत के तौर पर पहली किस्त 364 करोड़ फोरी राहत के लिए उपलब्ध कराई गई हैं पर फिर भी प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता को गुमराह कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचलः रेस्टोरेंट में हुए जोरदार धमाके में एक की गई जान, 13 घायल

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सबको मिलजुल कर कार्य करना चाहिए ना कि राजनीति कर प्रदेश की जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के मंत्रियों पर तंज कसते हुए कहा कि उनमें आपसी तालमेल नजर ही नहीं आ रहा। एक मंत्री अगर बयान देता है तो दूसरा मंत्री उसे नीचा दिखाने की कोशिश करता है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।