हिमाचलः रेस्टोरेंट में हुए जोरदार धमाके में एक की गई जान, 13 घायल

Himachal: One killed, 13 injured in a massive explosion in a restaurant
हिमाचलः रेस्टोरेंट में हुए जोरदार धमाके में एक की गई जान, 13 घायल

उज्जवल हिमाचल। शिमला
शिमला के मिडल बाजार में कल देर शाम हिमाचली रसोई रेस्टोरेंट में हुए जोरदार धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 13 अन्य घायलों का उपचार आईजीएमसी अस्पताल में चल रहा है। यह धमाका इतना जोरदार था कि आसपास मिडल बाजार व मॉल रोड की कई दुकानों को क्षति पहुंची है, शीशे व दरवाजे टूट गए हैं। पुलिस ने एरिया को खाली करवा लिया है और विस्फोट किस वजह से हुआ इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचलः 6 सितंबर को भव्य शोभा यात्रा से शुरू होगा राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव


डीजीपी संजय कुंडू ने मौके पर बताया कि कल शाम सवा सात बजे के करीब यह धमाका हुआ। एक व्यक्ति की इसमें मौत हुई है। धमाका किस वजह से हुआ इसकी जांच चल रही है। शुरुआती जांच में यही पता चल पाया है कि गैस रिसाव से वैक्यूम से यह धमाका हुआ है। एरिया को पुलिस ने खाली करवा लिया है। लोगों को भी इस एरिया में आने से रोका जा रहा है। जांच की जा रही है जिसके बाद ही धमाके की असली वजह सामने निकलकर आयेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।