हिमाचलः पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने देवता शुकदेव ऋषि और पराशर ऋषि का लिया आशीष

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज का किया दौरा

उपमंडल बालीचौकी के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से किया संवाद,

उज्जवल हिमाचल। मंडी

पूर्व सीएम एवं सराज विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयराम ठाकुर बुधवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के एक दिवसीय दौरे पर मौजूद रहे। इस दौरान जयराम ठाकुर (Jairam thakur) ने उपमंडल बालीचौकी के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। जयराम ठाकुर ने बालीचौकी के गांव शारटी में आयोजित एक धार्मिक आयोजन में भाग लिया। जयराम ठाकुर ने देवता शुकदेव ऋषि और पराशर ऋषि का आशीष प्राप्त किया।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लोगों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना और उनकी समस्याओं को लेकर बाचतीत की गई। जयराम ठाकुर ने कहा कि बालीचौकी के गांव शारटी में देवता शुकदेव ऋषि और पराशर ऋषि का आशीष प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि यह आस्था और आशीष की अद्भुत अनुभूति है।

यह भी पढ़ेंः 6 महीनों बाद निकला पूर्व भाजपा विधायक का गुब्बार, बीजेपी को बताया प्राईवेट लिमिटेड पार्टी

जयराम ठाकुर ने कामना की है कि देवताओं की कृपादृष्टि समस्त हिमाचल वासियों (people of himachal) पर सदैव बनी रहे। जयराम ठाकुर द्वारा अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान हनोगी, धबेहद ,खुहन और बालीचौकी के अन्य गांवों का भी दौरा किया गया।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।