हिमाचलः उपमुख्यमंत्री का डलहौजी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत

Himachal: Deputy Chief Minister warmly welcomed by Congress workers on his arrival in Dalhousie
हिमाचलः उपमुख्यमंत्री का डलहौजी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत

उज्जवल हिमाचल। बनीखेत
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) का डलहौजी पहुंचने पर बैंड बाजों के साथ डलहौजी पूर्व विधायक आशा कुमारी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने डलहौजी में 31 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई जल परियोजना का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि डलहौजी पर्यटक नगर की दृष्टि से यहां पर पानी की बहुत किल्लत होती थी लेकिन डलहौजी हिमाचल का पहला शहर होगा जहां पर 24 घंटे पानी की सप्लाई रहेगी। बाकी योजनाओं के बारे में भी उन्होंने कहा कि डलहौजी कैंट बनीखेत के लिए पानी की योजनाओं का एस्टीमेट तैयार हो गया है।

उन्होंने कहा कि बनीखेत में सीवरेज का कार्य भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा जिसके लिए आशा कुमारी ने बहुत प्रयास किए हैं। जिसे कि जल्द पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री के समक्ष सभी विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। प्राइवेट बस यूनियन चंबा ने भी अपनी समस्याओं के बारे में ब्यौरा दिया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः उपभोक्ताओं ने बिजली बोर्ड के लाखों रुपए पर मारी कुंडली

विपक्ष पार्टी को तंग कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने हमें यहां तक पहुंचाया है और हम पूरे विश्वास के साथ जनता के हर मांग को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि यही काम अगर विपक्ष ने अपने समय पर किए होते तो आज उन्हें हमारे इन कामों से ऐतराज ना होता।

उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों कि हर मांग पर हम पूरा खरे उतर रहे हैं और समय के साथ-साथ इसे पूरा कर किया जाएगा। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि नशे के ऊपर भी हम लगाम लगा रहे हैं खासकर युवा चिट्टा जैसे नशे काफी संख्या में दे रहे हैं। डलहौजी के लिए रोप वे के बारे में उन्होंने कहा कि जल्द ही अपने अधिकारियों को डलहौजी में भेजा जाएगा ताकि वह रोपवे का जायजा ले सके।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में हम शिमला बिजली महादेव कुल्लू , कांगड़ा में बीर बिलिंग और बाबा बालक नाथ इन चारों जगहों पर रोपवे का कार्य लगा हुआ है जो कि जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 75,000 करोड का कर्जा केंद्र से दिला नहीं पाई और बेदर्दी से खजाने को लूटाकर रैलियों में दिल खोलकर खर्चा किया।

हम यह सारा दूध का दूध और पानी का पानी जनता के सामने लाएंगे। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने जो सपना देखा था उसे आज हम पूरा करने डलहौजी में आए हैं। इस कार्यक्रम में डीसी चंबा, एसपी चंबा डीएसपी डलहौजी सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

संवाददाताः तलविन्दर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।