हिमाचलः व्यक्ति के साथ हुई लाखों रूपयों की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

Himachal: Fraud of 32 lakhs with a person, case registered
हिमाचलः एक व्यक्ति के साथ हुई लाखों रूपयों की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला (Barotiwala) के तहत धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है, पुलिस थाना में केसी ओवरसीज के निदेशक अंकित सिंगला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि हाईवे एक्सप्रेस ने इनकी कंपनी में घटिया मटीरियल पहुंचाकर 32 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः गैस चालू करते वक्त हुआ जोरदार धमाका, झुलसा व्यक्ति


एसएचओ बरोटीवाला श्यामलाल ने बताया कि अंकित सिंगला ने शिकायत दी कि इनका रॉ मेटेरियल का काम है। इनके द्वारा यह रॉ मटेरियल काला अंब के लिए भेजा गया था। जिसमें पार्टी द्वारा उन्हें यह बताया गया कि जो मटिरियल होना चाहिए, वह नहीं है, वह कोई ओर चीज है जिस पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।