हिमाचलः इस सिविल अस्पताल में मिल रही है निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा, आप भी उठाएं लाभ

Himachal: Free dialysis facility is available in this civil hospital, you can also take advantage
हिमाचलः इस सिविल अस्पताल में मिल रही है निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा, आप भी उठाएं लाभ

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
सिविल अस्पताल नूरपुर (Civil Hospital Nurpur) में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा लोगों को दी जा रही है। जिसकी जानकारी देते हुए इस्काग संजीवनी के प्रबंधक सुभाशीष गुहा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार व इस्काग संजीवनी के संयुक्त प्रयासों से नूरपुर अस्पताल में मरीजों को यह निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलःऐतिहासिक चौधरियां दा खूह माता के मन्दिर में किया गया भगवती जागरण का आयोजन

गुहा ने बताया कि गत 4 वर्षों से नूरपुर सिविल अस्पताल में 500 से अधिक राज्य व अन्य प्रदेशों के मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा का लाभ मिला है। सुभाशीष ने बताया कि प्राइवेट क्षेत्र में डायलिसिस का एक बार में 3000 से 4000 रू तक का खर्चा आ जाता है।

उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में नूरपुर के अलावा पालमपुर में भी मरीजों को यह सुविधा दक्ष स्टाफ के माध्यम से दी जा रही है। वही नूरपुर अस्पताल के मेडिकल सुपरिडेंट डॉक्टर नीरजा गुप्ता ने बताया कि नूरपुर के सरकारी अस्पताल में यह सुविधा हिमकेयर व आयुष्मान कार्ड धारकों को निःशुल्क दी जा रही है। इसके अंतर्गत ईपीओ इंजेक्शन भी निःशुल्क दिया जाता है, जिसकी कीमत बाजार में 800 से लेकर 1000 रू तक है। जो की डायलिसिज से पहले मरीज को लगाया जाता है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।