हिमाचलः सरकार के खिलाफ़ उतरे डॉक्टरों ने किया डेढ़ घंटे पेन डाउन, मरीजों को करना पड़ा इंतजार

सरकार द्वारा एनपीए बंद करने के फैसले का कर रहे विरोध जल्द एनपीए बहाल ना करने पर आंदोलन को तेज करने की दी चेतावनी

Himachal: Doctors protesting against the government put pen down for one and a half hours, patients had to wait
हिमाचलः सरकार के खिलाफ़ उतरे डॉक्टरों ने किया डेढ़ घंटे पेन डाउन, मरीजों को करना पड़ा इंतजार

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सरकार के खिलाफ़ डॉक्टर विरोध पर उतर आए हैं। सरकार ने नए भर्ती हो रहे डॉक्टर्स का एनपीए बंद करने का निर्णय लिया है, जिसका डॉक्टर विरोध कर रहे हैं। आज प्रदेशभर के अस्पतालों में डॉक्टर ने 9ः30 से 11ः00 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक की, जिसके चलते मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी।

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन आईजीएमसी शिमला (Resident Doctor’s Association IGMC Shimla) के अध्यक्ष डॉक्टर हरिमोहन ने बताया कि सरकार का यह निर्णय सरासर गलत है। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर 24 घंटे सेवाएं दे रहे हैं और एनपीए डॉक्टरों का हक है। फिलहाल जॉन एक्शन कमेटी ने डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलःऐतिहासिक चौधरियां दा खूह माता के मन्दिर में किया गया भगवती जागरण का आयोजन

अगर सरकार ने जल्द एनपीए को बहाल नहीं किया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार इस पर पुनर्विचार करेगी। हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं बाधित नहीं हुई लेकिन ओपीडी में मरीजों को डॉक्टर्स का लंबा इंतजार करना पड़ा। मरीज सुबह से डॉक्टर्स के इंतजार में बैठे नजर आए।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।