हिमाचल प्रदेश निगम सेवानिवृत्त कर्मचारीयों ने अपनी मांगो को लेकर किया बैठक का आयोजन

Retired employees of Himachal Pradesh Corporation organized a meeting regarding their demands
हिमाचल प्रदेश निगम सेवानिवृत्त कर्मचारीयों ने अपनी मांगो को लेकर किया बैठक का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
हिमाचल प्रदेश निगम सेवानिवृत्त (Himachal Pradesh Corporation) कर्मचारी कल्याण संगठन नालागढ़ इकाई की बैठक नालागढ बस स्टैंड में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता इकाई के प्रधान जगतार सिंह की अध्यक्षता में हुई। हिमाचल प्रदेश निगम सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर बैठक की।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि सेवनिर्वित हुए कर्मचारियों को पेंशन समय पर मिलनी चाहिए। पेंशनरों का कहना है कि जो कर्मचारी जनवरी 2016 में रिटायर हुए उन कर्मचारियों को बढ़ी हुई पेंशन दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ेः DAV में निःशुल्क दाखिले के लिए पात्र गरीब बच्चे 20 तक करें आवेदनः राकेश धीमान

इसके साथ ही सितम्बर 2022 से मार्च तक बढ़ी हुई पेंशन के एरियर का भुगतान भी किया जाये और साथ में मेडिकल बिलों का भी भुगतान किया जाये ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।

हिमाचल प्रदेश निगम सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि 8 जून 2022 को शिमला में पेंशनरों पर जो मुकदमे दर्ज़ हुए है, उनको रद किया जाए।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।