हिमाचलः किरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग की जमीनों को 05 सालों के लिए फ्रिज करना सुक्खू सरकार का बेकार निर्णयः त्रिलोक जम्वाल

Himachal: Freezing the land of Kiratpur-Manali fourlane road for 05 years is a useless decision of the Sukhu government: Trilok Jamwal
हिमाचलः किरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग की जमीनों को 05 सालों के लिए फ्रिज करना सुक्खू सरकार का बेकार निर्णयः त्रिलोक जम्वाल

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
किरतपुर (Kiratpur) से मनाली फोरलेन मार्ग के दोनों छोर पर 100-100 मीटर तक जमीनों को फ्रीजिंग करने व अगले 05 सालों तक किसी भी प्रकार की कोई भी कंस्ट्रक्शन करने पर पाबंदी लगने के प्रदेश सरकार के निर्णय के खिलाफ भाजपा ने नाराजगी जाहिर की है।

सर्किट हाउस बिलासपुर में प्रेसवार्ता के दौरान हिमाचल भाजपा के महामंत्री व बिलासपुर से विधायक त्रिलोक जम्वाल ने 19 जून को कैबिनेट द्वारा इस निर्णय को मंजूरी देने व अब इस पर नोटिफिकेशन जारी करने को तुगलकी फरमान बताते हुए प्रदेश की जनता के साथ एक बड़ा धोखा बताया है। भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल का कहना है कि भाखड़ा विस्थापन का दर्द सह चुके बिलासपुर की जनता ने फोरलेन विस्थापन का भी दंश झेला है बावजूद इसके किरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग के दोनों छोरों पर 100-100 मीटर तक जमीनों को 05 सालों के लिए फ्रिज करना उनके साथ धोखा है

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः एपीएमसी लगाएगी चुंगी, सेब पर वसूली जाएगी मार्किट फीसः संजीव गुलेरिया

जिसके चलते फोरलेन विस्थापित लोग रहने के लिए मकान बनाने से लेकर व्यवसाय के लिए दुकान व ढाबा तक नहीं बना पाएंगे जिससे आने वाले समय में पर्यटक बिलासपुर नहीं रुकेगा और स्थानीय लोगों को फोरलेन बनने से किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं होगा।

साथ ही त्रिलोक जम्वाल ने प्रदेश सरकार से जल्द ही नोटिफिकेशन को वापिस लेने या फिर फोरलेन के दोनों ओर 100 मीटर तक जमीन अधिग्रहण करने की मांग करते हुए बिलासपुर जिला में पर्यटन हब बनाने की मांग की है ताकि बिलासपुर में भी पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। वहीं त्रिलोक जम्वाल ने जल्द ही इस नोटिफिकेशन को वापिस ना लिए जाने पर भाजपा द्वारा विपक्ष की भूमिका अदा करते हुए लोगों के हितों में जन आंदोलन करने की प्रदेश सरकार को चेतावनी भी दी है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।