हिमाचलः DAV पब्लिक स्कूल तियारा द्वारा किए गए मन्त्रों से गुंजायमान हुआ गग्गल

हिमाचलः डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा द्वारा किए गए मन्त्रों से गुंजायमान हुआ गग्गल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
आज डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा कांगड़ा (DAV Public school Tiara Kangra) में डीएवी स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में वैदिक मंत्रो उच्चारण से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

इसके अलावा कक्षा छठी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने डीएवी तियारा से लेकर गग्गल तक गायत्री मंत्र और वैदिक उच्चारण और आर्य गीत से भव्य रैली का आयोजन किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए मेरा संघर्ष रहेगा जारीः चौधरी सुरेंद्र काकू

रैली में सभी अध्यापकों और स्कूल के ड्राइवर व हेल्परों ने भी भाग लिया। प्रधानाचार्या एकता अत्री ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य डीएवी और आर्य समाज को अवगत करवाना था। समाज में जो कुरीतियों का पतन किया वो किसने किया और हम सब को श्रेष्ठ बनना चाहिए और मानव कल्याण के लिए तत्पर रहना चाहिए।

रैली में कुसुम, नरेश, लक्ष्मी, दीपिका, पवन, अनिता, मानव, सनी, रचना, संजय, वरिंदर, रुचिका, अरुण, विनय, यशिन्देर, कुलभूषण, शम्मी , सुरिंदर, अरुण, अनिल, शिवनु, राम सिंह, कृष्ण, अंकुर, विवेक भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।