हिमाचलः द्रोणाचार्य कॉलेज में किया गया कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

Himachal: Campus placement drive organized at Dronacharya College
हिमाचलः द्रोणाचार्य कॉलेज में किया गया कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। रैत
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत (Dronacharya Post Graduate College of Education Rait) के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से आज “कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव”-2023 का आयोजन महाविद्यालय कैंपस में किया गया।

कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में स्नातक (कंप्यूटर डिप्लोमा) और बीसीए, एमसीए, बीटेक/बी.इ.(कंप्यूटर साइंस /आईटी), बीएसई (कंप्यूटर साइंस/आईटी), एमएसई (कंप्यूटर साइंस/आईटी), बीबीए, एमबीए के लगभग 150 अभ्यर्थियों ने विभिन्न कंपनियों के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

रोजगार मेले में प्रतिष्ठित मल्टी नेशनल कंपनीस जैसे यूडीसी इंडिया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, होपिंग माइंड, एक्सेंट सलूशनस, ओम लोजिस्टिक् एवं अन्य कंपनियों ने अभ्यर्थियों को 1.8 लाख से 5 लाख सलाना तक का पैकेज उपलब्ध करवाया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः DAV पब्लिक स्कूल तियारा द्वारा किए गए मन्त्रों से गुंजायमान हुआ गग्गल

इस आयोजन में 75 अभ्यर्थियों को संक्षिप्त सूचि में रखा गया। रोजगार मेले को सफल बनाने में महाविद्यालय प्रबंधन निर्देशक जी एस पठानिया और कार्यकारिणी निर्देशक डॉ बीएस पठानिया, प्रधानाचार्य डॉ.परवीन शर्मा, टी.पी.ओ मेघना पठानिया, सभी विभागाध्यक्ष एवं अध्यापकवर्ग ने अपना योगदान दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।