हिमाचलः मेरी बहन ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई है, कार्रवाई करो एसपी मैम

Himachal: My sister did not commit suicide but she was murdered, take action SP Mam
हिमाचलः मेरी बहन ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई है, कार्रवाई करो एसपी मैम

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंड़ी के धनोटू (Dhanotu) पुलिस थाना के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कोट के मल्हणू गांव में 28 वर्षीय तनुजा की आत्महत्या मामले में परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए पुलिस से हत्या का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। आज मृतका के परिजन और गांव के सैंकड़ों लोग एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन से मिले और न्याय की गुहार लगाई।

मृतका की बहन चंचल ने बताया कि जब उन्होंने अपनी बहन के शव को देखा तो वहां पर खून ही खून बिखरा हुआ था, जबकि बताया यह गया है कि शव पंखे से लटका हुआ था। उसके ससुराल वाले उसके साथ खूब मारपीट करते थे। इसी मारपीट में उन्होंने तनुजा को मौत के घाट उतारा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः DAV पब्लिक स्कूल तियारा द्वारा किए गए मन्त्रों से गुंजायमान हुआ गग्गल

इसलिए पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए। मृतका तनूजा की दूसरी बहन सरोज ने बताया कि इस संदर्भ में पहले भी पुलिस में कई मामले दर्ज हुए लेकिन हर बार पुलिस ने समझौते करवाकर इस मामले को दबाने का प्रयास किया।

पुलिस ने अगर मामले की गंभीरता दिखाई होती तो आज उनकी बहन जिंदा होती। इन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए और आरोपियों का साथ देने के आरोप लगाए हैं। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इसमें फारेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

जो रिपोर्ट आएगी उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। डीसी और एसपी मंडी से मिलने आए प्रतिनिधिमंडल में युवा नेत्री जबना चौहान, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, महिला मंडलों के प्रतिनिधि और क्षेत्र के कई प्रबुद्ध लोग शामिल रहे। इन्होंने मृतका को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।