तिरंगे के आगे पाकिस्तान का झंडा लगाकर किया देश का अपमान

Insulted the country by placing the flag of Pakistan in front of the tricolor
तिरंगे के आगे पाकिस्तान का झंडा लगाकर किया देश का अपमान

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला (Mandi ) के पुलिस थाना धनोटू के बाहर बाल काटने का कार्य करने वाले प्रवासी युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का झंडा लगा कर फोटो शेयर करने पर बजरंग दल ने कड़ा एतराज जताया है। हैरानी की बात तो यह है कि अपनी जिस दुकान में खड़े होकर युवक ने पाकिस्तान का झंडा फोटो खिंच कर शेयर किया है वह बिलकुल धनोटू पुलिस थाना परिसर के बिलकुल साथ स्थित है।

यह भी पढ़ेंः न्यायालय ने राहुल गांधी को करार दिया अयोग्य सांसदः अनुराग ठाकुर

इस बात का पता चलने पर बजरंग दल प्रखंड महादेव के संयोजक जितेश कुमार व समाजसेवी मनीष ठाकुर के नेतृत्व में करीब एक दर्जन युवक एकत्रित होकर आरोपी युवक की दुकान पर पहुंचे और उसके कृत्य की कड़ी आलोचना की। इस मौके पर बजरंग दल ने थाना में युवक के खिलाफ शिकायत भी सौंपी है।

विरोध कर रहे युवकों ने आरोपी को साथ लेकर थाना के बाहर प्रदर्शन भी किया और उससे सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर माफी मांगने की मांग भी की है। इस मौके पर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक जितेश कुमार ने आरोपी प्रवासी इमरान खान के इस कृत्य पर कड़ी एतराज जताया है व पुलिस प्रशासन से इस आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस घटनाक्रम में सख्त नाराजगी जताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।