न्यायालय ने राहुल गांधी को करार दिया अयोग्य सांसदः अनुराग ठाकुर

Court has declared Rahul Gandhi unfit MP: Anurag Thakur

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

अनुराग ठाकुर बिलासपुर जिला के दौरे पर हैं और अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने सर्किट हाउस बिलासपुर में सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनी। जिसके बाद भाजपा कार्यालय बिलासपुर (Bilaspur) में कार्यकताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की है और बूथ लेवल पर लोगों को पार्टी से जोड़ने के निर्देश देते हुए अनुराग ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स भी दिए हैं। वहीं पत्रकारों से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी पहले ही खुद को अनफॉर्चुनेट सांसद मान चुके है और अब न्यायालय ने उन्हें अयोग्य सांसद करार दे भी दिया है तो इसमें विपक्ष द्वारा संसद में हंगामा करने की कोई जरूरत नहीं थी।

वहीं अनुराग ठाकुर ने कहा कि संसद (Parliament) में सत्ता पक्ष जहां अपनी उपलब्धियों को बताता है तो वहीं विपक्ष जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने का काम करता हैं मगर ऐसा पहली मर्तबा हुआ है कि एक व्यक्ति एक परिवार के लिए विपक्ष ने सदन की बलि चढ़ा दी जिससे साफ होता है कि विपक्ष के लिए केवल एक परिवार जनता, संसद व देश के कानून से बड़ा है।

यह भी पढ़ेंः नगर निगम चुनावों के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयारः प्रतिभा सिंह

इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने पिछड़े वर्ग का मजाक उड़ाने का काम किया है मगर आजतक उन्होंने इस वर्ग से माफी मांगना भी मुनासिफ नहीं समझा जिससे उनके अहंकार का पता चलता है और आने वाले समय में यही अहंकार कांग्रेस पार्टी को ले डूबेगा। वहीं 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर प्रदेश की चारों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की जीत का दावा करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाने व जनता का पूर्ण समर्थन मिलने की बात कही है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।