बिलासपुर में युवा मौतों का कारण बन रहा चिट्टा नशा

Chitta intoxication is causing young deaths in Bilaspur
बिलासपुर में युवा मौतों का कारण बन रहा चिट्टा नशा

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर में युवा मौतों का कारण बन रहा चिट्टा नशे के खिलाफ अब लोग घरों से बाहर निकलना शुरू हो गए हैं। वीरवार को इसी मसले पर वार्ड नंबर आठ के पूूर्व पार्षद अनिल किशोर की अगुवाई में विशाल रैली का आयोजन किया गया।जिसमें मातृ शक्ति के अलावा युवा वर्ग ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

यह रोष रैलीमहर्षि वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर मुख्य बस स्टैंड, मेन मार्केट और कोर्ट रोड़ से होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक पहुंची। जहां पर एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा तथा उनसे मांग की गई कि बिलासपुर से चिट्टा नशा समाप्त करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं ताकि युवा पीढ़ी को मौत के मुंह में जाने से बचाया जा सके।

यह खबर पढ़ेंः कृषि विश्वविद्यालय का छात्र सर्बिया में करेगा देश का प्रतिनिधित्व

इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनिल किशोर ने बताया कि वर्तमान में चिट्टा नशा नगर के अधिकांश घरों में दस्तक दे चुका है। डियारा सेक्टर इसका गढ़ बन चुका है। हालांकि शहर के कई सेक्टरों में युवा इस नशे में डूब कर अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन डियारा सेक्टर में यह आंकड़ा बहुत ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि पुलिस चूंकि आए दिन चिट्टा नशे में संलिप्त या चिट्टे का कारोबार करने वालों को पकड़ रही है लेकिन यह नाकाफी है क्योंकि यह नशा समाज के लिए कैंसर का रूप धारण कर चुका है इसलिए इस नशे के खात्मे के लिए बड़े ऑपरेशन की जरूरत है।

अनिल किशोर ने कहा कि जनता पुलिस प्रशासन का इस मामले में पूर्ण सहयोग करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जनता पुलिस को इस नशे का धंधा करने वालों के नाम व पहचान बताएगी तथा पुलिस इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे जिससे दोबारा यह नशा पनप न सके। उन्होंने कहा कि चिट्टा नशे से हो रही मौतें भविष्य के लिए भी चिंता का विषय है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।